अनाधिकृत रूप से संचालित, ओवरलोड एवं स्कूली वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में तथा सम्भागीय परिवहन अधिकारी के निर्देशन में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम व द्वितीय दल एवं यात्री एवं मालकर अधिकारी द्वारा अनाधिकृत संचालन, ओवरलोड वाहनों एवं स्कूली वाहनों के विरूद्ध सघन कार्यवाही करते हुये ओवरलोड के अभियोग में बारह वाहनों को विभिन्न थानों में निरूद्ध करते हुये सात वाहनों के चालान किये गये। 

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी "प्रवर्तन" आरपी मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार अनाधिकृत रूप संचालित पाये गये ग्यारह वाहनो का चालान करते हुये आठ वाहनों को निरूद्ध किया गया तथा स्कूली वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये विभिन्न अभियोगों में इक्तीस स्कूली वाहनों के चालान किये गये। उक्त अनाधिकृत एवं ओवरलोड संचालित वाहनों के विरूद्ध यह अभियान जारी रहेगा तथा स्कूली वाहनों के सम्बन्ध में सघन अभियानात्मक कार्यवाही स्कूल खुलने व बन्द होने के समय लगातार की जाती रहेगी। उन्होने सभी स्कूल वाहन स्वामियों से तथा प्रबन्धकों से अनुरोध किया है कि अपने स्कूली वाहनों के सभी प्रपत्र पूर्ण कराकर ही स्कूली वाहनों का संचालन करें और सभी अभिभावक अपने कम उम्र के बच्चों को दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चलाने के लिये न दें, जिससे उनके जीवन की रक्षा हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post