शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में आज गृह विज्ञान विभाग के द्वारा एप्रिन डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने सुंदर-सुंदर अप्रैल डिजाइन किए एवं उनकी सिलाई की।
प्रतियोगिता का आयोजन गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ गौरी के द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता में गृह विज्ञान विभाग की 60 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डॉक्टर गौरी ने बताया कि भोजन पकाते एवं परोसते समय सुरक्षा एवं स्वच्छता दोनों की दृष्टि से ही एप्रिन पहनना चाहिए, जिसे हम घर पर पड़े बचे हुए या पुराने कपड़े से भी आसानी से बना सकते हैं।
प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों की रचनात्मकता को निखारने का अच्छा माध्यम है साथ ही साथ यह उन्हें सशक्त भी बनाती है । छात्राएं सुंदर एप्रिंन बनाकर स्वयं रोजगार से भी जुड़ सकती है । प्रतियोगिता में समा परवीन, मुनमुन, शाहीन, आरती, रूबी, सानिया, प्रिया,इमराना आदि ने बहुत सुंदर एप्रिन बनाए एवं विजेता रहीं।