गौरव सिंघल, देवबंद। गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजकर सहारनपुर से दिल्ली के बीच चलाई गई सहारनपुर नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का स्टाॅपेज देवबंद में करने की मांग की गई। रेलवे रोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने सहारनपुर के लोगों की समस्या का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा सहारनपुर- दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाना सराहनीय है। वर्षों से जनता को शाम के समय में सहारनपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन की मांग कर रही थी।
महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि देवबंद के लोग भी वर्षों से दिल्ली के लिए ट्रेन की मांग कर रहे है, लेकिन ट्रेन का स्टाॅपेज देवबंद में न देकर रेलवे ने यहां की जनता के साथ मजाक किया है। उन्होंने रेल मंत्री से जनहित में ट्रेन का स्टाॅपेज देवबंद में करने की मांग की। इस दौरान बलदीप सिंह, सतीश गिरधर, बालेंद्र सिंह, सचिन छाबड़ा, हरविंद्र सिंह बेदी, विजय गिरधर, जसमीत सिंह, अरविंद्र सिंह कपूर आदि मौजूद रहे।