एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फाॅर ब्लू स्काई के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर एसडी कालेज फ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा अन्तर्राष्ट्रीय दिवस (इंटरनेशनल डे फ क्लीन एयर फाॅर ब्लू स्काई) के अवसर पर वर्ष 2022 की थीम द एयर वी शेयर के तहत संस्थान में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

एसडी कालेज फ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में विश्व स्तर पर 7 से 10 सितम्बर, 2022 तक ‘नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा‘ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर वर्ष 2022 की थीम द एयर वी शेयर के तहत संस्थान में पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारम्भ अधिशासी निदेशक प्रो0 एसएन चौहान, निदेशक व प्राचार्य प्रो0 प्रवीण पाण्डेय, डा0 ऐके गौतम, डा0 पीके पुन्डीर ने किया। कार्यक्रम में संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

इस अवसर पर संस्था के अधिशासी निदेशक डा0 एसएन चौहान ने कहा कि इस दिन को मनाये जाने का उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक, काॅर्पोरेट एवं सरकार सभी स्तरों पर लोगो में जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु तथा हमारे स्वच्छ स्वास्थ्य, जीवन, अर्थव्यवस्था और पर्यावरण के लिए अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होने बताया कि अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण बढ रहा है, जिससे गम्भीर बिमारियों का जन्म हो रहा है, जैसे आंखों में जलन, श्वसन के रोग, त्वचा के रोग तथा हृदय सम्बन्धी रोग आदि। उन्होने कहा कि यदि आज हम गंभीर नही होगे तो आने वाले कुछ सालो में स्थिति और भयंकर हो जायेगी। उन्होने छात्रों को बताया कि वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए हम सबको मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तथा सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करना चाहिए।  

प्रो0 प्रवीण पाण्डेय ने छात्रों को बताया कि सयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 74वें सत्र के दौरान 19 दिसम्बर 2019 को नीले आसमान के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस मनाने का प्रस्ताव अपनाया और संयुक्त पर्यावरण कार्यक्रम को अन्य प्रासंगिक संगठनों के साथ मिलकर अन्तराष्ट्रीय दिवस मनाये जाने का आवाहान किया। उन्होने बताया कि अगर वास्तव में जीवित रहना चाहते है और जीवनयापन करना चाहते है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। विश्व स्तर पर वायु गुणवत्ता, ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसो को अवशोषित करते है जिससे वायु शुद्व एवं ताजी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।       
कार्यक्रम की संयोजक इं0 पारूल गुप्ता ने विजय छात्रों के नामों की घोषणा की। पोस्टर प्रतियोगिता में अन्नया, प्रथम, ज्योति एवं कृतिका भारद्वाज द्वितीय, तान्या उपाध्याय, रितिक त्यागी, आयुष, लक्ष्य और उर्वशी ने तृतीय तथा आयुष पटेल, वैभव, मोनू, अरूण कुमार एवं अश्मित कुमार वर्मा ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डा0 प्रगति शर्मा एवं अमिता ठाकुर का योगदान रहा। 
कार्यक्रम में आयुषी सैनी, दिव्या सैनी तथा उमामा अजहर ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डा0 आरटीएस पुन्डीर, डा0 वाईके शर्मा, इं0 नीरज पुन्डीर, इं0 अभिषेक राय, डा0 नवीन द्विवेदी, डा0 नितिन गुप्ता, इं0 मनोज झा, इं0 मनोज गुप्ता, इं0 अंकित गर्ग, इं0 बब्लू कुमार, संगिता अग्रवाल, इं0 संजीव कुमार, इं0 अमित गुप्ता, इं0 मृदुल शर्मा, इं0 पुनित गोयल, इं0 निलाशु गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, मुरसलीन रहमान, धीरज, आकाश, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post