गौरव सिंघल, देवबंद। सर्राफा एसोसिएशन देवबंद द्वारा नगर के गोपाल गिरधर रेस्टोरेंट रेलवे रोड देवबंद पर कुंवर बृजेश सिंह राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लोक निर्माण विभाग का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष वर्मा, महामंत्री लक्की वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंघल व अन्य पदाधिकारियों द्वारा राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह को पगड़ी व पटका पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका शानदार स्वागत किया गया।
सर्राफा एसोसिएशन के सभी व्यापारियों ने राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। राज्य मंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग का भी पटका पहनाकर व फूल मालाओं से स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग ने व्यापारियों की चिंता से मंत्री कुंवर बृजेश सिंह को अवगत कराया, जिसमें आने वाले दशहरा तथा दीपावली के त्योहारों के समय नगर की यातायात व्यवस्था तथा व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर बनाने के बारे में कहा गया। मंत्री कुँवर बृजेश सिंह ने सभी बातों पर गौर करते हुए व्यापारियों को आश्वासन दिया कि नगर में न केवल व्यापारियों बल्कि आमजन की भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी, उसमें किसी भी प्रकार की ढील नहीं होने दी जाएगी। इस बारे में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
मंत्री कुँवर बृजेश सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में व्यापारियों के लिए विकासोन्मुखी, भय मुक्त वातावरण तैयार किया है। जिसके फलस्वरुप प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी भयमुक्त होकर अपने कार्य को करें, किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष वर्मा ने व संचालन लक्की वर्मा व अंशुल वर्मा ने किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।