गौरव सिंघल, सहारनपुर/नागल। बाइक सवार नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से 60 हजार की नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। थाना नागल के आमकी मार्ग पर फाइनेंस की किश्त वसूल कर अपने कार्यालय वापस आ रहे फाइनेंस कर्मी सुमित से चार नकाबपोश बदमाशों ने असले की नोक पर साठ हजार रुपए की नकदी व मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।
लूट का शिकार हुए सुमित ने पुलिस को बताया कि वह फ्यूज माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करता है। दोपहर भगवानपुर से किश्त की रकम की वसूल कर बाइक से वापस नागल आ रहा था, जैसे ही वह आमकी तथा दगडौली के बीच पहुंचा तभी पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया तथा तमंचा दिखाकर आतंकित करते हुए उसके बैग में रखी करीब साठ हजार रुपये की नकदी तथा मोबाइल लूट लिया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लूट का शिकार बने सुमित से जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश को कांबिंग की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।