गौरव सिंघल, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश स्पोर्टस कालेज सोसाइटी, लखनऊ के अधीन संचालित स्पोर्टस कालेजों में प्रवेश परीक्षा 2022-23 के उपरान्त रिक्ट सीटों को खेलवार कक्षा 07 व 08 में भरा जाये। इन सीटों को भरे जाने की मुख्य चयन परीक्षा खेलवार स्पोर्टस कालेज में आयोजित होगी।
उप क्रीडा अधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि परीक्षा में एथलेटिक्स बालक, बैडमिंटन बालक एवं बालिका, क्रिकेट बालक, फुटबाल बालक, जिन्मास्टिक बालक एवं बालिका, हॉकी बालक एवं बालिका, जूडो बालिका, कबड्डी बालक, कुश्ती बालक एवं बालिका, तैराकी बालक, वॉलीवाल बालक एवं बालिका की शारीरिक परीक्षा टेस्ट 30 सितम्बर को तथा स्किल एवं खेल परीक्षा संबंधित स्पोर्टस कालेजों में आयोजित करायी जायेगी।