विद्युत विभाग के अफसरों की माया: कनेक्शन कटने के 14 साल बाद मिला उपभोक्ता को 17 लाख रूपए का बिल

गौरव सिंघल, देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव दुगचाड़ी में आटा चक्की के लिए बिजली का कनेक्शन लेने वाले राजेंद्र कुमार ने आज बताया कि उन्होंने 2004 में बिजली का कनेक्शन लिया था और 11 अगस्त 2008 को साठ हजार रूपए बकाया के चलते विद्युत विभाग ने बिजली का कनेक्शन काट दिया था और 20 अगस्त को कर्मचारी मीटर और केबल उतार कर ले गए थे। अब 14 सालों बाद उसके पास 17 लाख 89 हजार 407 रूपए की रिकवरी का नोटिस आया है।