भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने दी चेतावनी, कहा- किसानों का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं

गौरव सिंघल, देवबंद। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि किसानों का उत्पीडन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 22 अगस्त को मुजफ्फरनगर में डीएम कार्यालय पर महापंचायत होगी। जिसमें किसान उत्पीडऩ समेत अन्य समस्याओं को पुरजोर ढ़ंग से उठाया जाएगा। 

कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ामुगल में पवन त्यागी के आवास पर हुई किसानों की बैठक में संजीव तोमर ने कहा कि किसानों की अनदेखी की जा रही है। किसानों को उनकी फसलों का लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है। बकाया गन्ना भुगतान पाने को गन्ना किसान तरस रहे है। उन्होंने आह्वान किया कि उत्पीडऩ समेत अन्य मुद्दों को लेकर 22 अगस्त को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। जिससे कि किसानों की एकजुटता और ताकत दिखाई जा सके। अध्यक्षता वीरेंद्र चौधरी ने की। 

इस दौरान पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष प्रकोष्ठ शहजाद अली, मंडल अध्यक्ष मुकेश, ग्राम प्रधान गुरपाल, अंकित चौधरी, दीपक त्यागी, कलीम अली, रामकुमार माणिक, शीशपाल प्रधान, अभिमन्यु वालिया, राजकुमार पाल, मंगलसेन व मांगेराम आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post