भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने एसडीएम से की सड़क दुर्घटना में मासूम बच्चे की हुई मौत के पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग

गौरव सिंघल, देवबंद। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम देवबंद दीपक कुमार से  मुलाकात कर गांव सुनहेटी में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए परिवारों और गांव लबकारी में मकान की छजली गिरने से हुई मासूम बच्चे की हुई मौत पर गहरा दु:ख जताते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। 

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एसडीएम दीपक कुमार को पत्र सौंपते हुए दोनों दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।इस दौरान देवबंद नगर के देवीकुंड श्रीबाला सुंदरी देवी मेला परिसर में भीमराव अम्बेडकर शताब्दी द्वार जो करीब सात साल पहले सड़क चौड़ीकरण को लेकर तोड़ दिया गया था के भी पुनः निर्माण कराए जाने की  मांग की गई है। मांग करने वालो में रामकरण बौद्ध, रजनीश गौतम एडवोकेट, रविकांत गौतम, शौर्य आंबेडकर, ललित कर्णवाल, मोनू कपूरी, मोहित बाबूपुर नगली, पंकज भायला आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post