जाट महासभा ने समाज के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों नागरिक अभिनन्दन किया
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जाट समाज के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत डा.वीरपाल निर्वाल,जिला पंचायत सदस्यों, ब्लाॅक प्रमुखों एवं ग्राम प्रधान आदि का नागरिक अभिनन्दन जनपद जाट महासभा द्वारा भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर के सभागार मे हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया गया। जनपद के प्रथम नागरिक के पद से मंच को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि जनपद जाट महासभा द्वारा जनप्रतिनिधियों का सम्मान वास्तव मे लोकतन्त्र का सम्मान है और इसके लिए सभी जन प्रतिनिध जनपद जाट महासभा के आभारी हैं। जन प्रतिनिनधियों का सच्चा कर्तव्य जन-जन की कठिनाइयों व समस्याओं को दूर करना है साथ सााि सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाकर उन्हे लाभान्वित कराना भी है। सबका साथ सबका विकास हमारा लक्ष्य है। अति विशिष्ठ अतिथि के रूप मे समारोह को सम्बोधित करते हुए डा.एसके काकरान ने कहा कि जन प्रतिनिधियों का अभिनन्दन करके जाट महासभा ने वास्तव मे बडे ही पुण्य का काम किया है। उन्होंने कहा कि जाट महासभा समय समय पर मेधावी छात्र-छात्राओं, कुशल खिलाडियो, प्रशासनिक पदो पर चयनित विभिन्न क्षेत्रो की विशेष प्रतिभाओं का अलंकरण समारोह आयोजित करती रहती है, जो समाज की युवा प्रतिभाओ के उत्साह वर्धनन के लिए एक सराहनीय कार्य है। जाट महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान ने कहा कि समाज के सच्चे, ईमानदार, समाजसेवी व राष्ट्र भक्त जन प्रतिनिधि हमारे सिर की पगडी हैं, ऐसे लोगों का सम्माना हो होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि जाट महासभा अपने इन जन प्रतिनिधियों का सम्मान करके स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रही है। उन्होंने सभी आगन्तुको का आभार भी व्यक्त किया। समारोह को मांगेराम वर्मा, पवन कुमार तथा सरदार जंग सिह आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सभी ने सामाजिक बुराईयों,मदिरा सेवन,दहेज प्रथा,ब्रहम भोज,विवाह विच्छेद आदि को मन से छोडने पर बल दिया।
समारोह की अध्यक्षता जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान तथा संचालन महामन्त्री सुन्दरपाल ने किया। समारोह की सफलता मे रामपाल वर्मा, देवी सिह वर्मा, जनपद जाट महासभा के प्रेस प्रवक्ता अनिल चौधरी उर्फ मुन्नू, ब्रजवीर सिह एडवोकेट, युद्धवीर सिह, यशपाल सिह, डा.रविन्द्र सिह, डा.जीत सिह, अनंगपाल राठी, जगवीर सिह, डा.अजय पाल सिह, मनोज कुमार, धर्मवीर मलिक, देवेन्द्र तोमर एड., प्रवेन्द्र दहिया, कुलदीप सिवाच, अनिल शास्त्री, श्यामपाल सिह चेयरमैन, सोमपाल भटटे वाले, देवेन्द्र अहलावत चेयरमैन, सन्तोष कुमार वर्मा, डा.उदयवीर सिह, कुंवर विजयराज, कर्नल ओमप्रकाश, प्रियव्रत आर्य, विजय कुश आदि का विशेष सहयोग रहा।
Comments