मिशन शक्ति 3  के अन्तर्गत हुआ महिला शिक्षकों एवं मेधावी  छात्राओं का सम्मान

शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। मिशन शक्ति 3 के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत खिजरपुरमें छात्र-छात्राओं को मास्क वितरण व संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला शिक्षकों व मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा हेतु बाल कल्याण समिति के सदस्य डा0 राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित हेल्पलाईन नम्बर-101, 102, 108, 112, 181, 1076, 1090 एवं 1098 के विषय में एवं विभिन्न योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी।  कार्यक्रम में उपस्थित छात्र- छात्राओं को कोविड-19 से बचाव हेतु फेस मास्क वितरित किये गये तथा सभी छात्र-छत्राओं को  डॉ राजीव कुमार द्वारा ड़ेंगू, मलेरिया व टायफॉइड आदि संचारी रोगों के विषय मे  कारण, लक्षण,  रोकथाम व उनसे बचाव सम्बन्धी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई।
 इस अवसर पर उपस्थित सभी को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व  हेल्पलाईन नम्बर की जानकारी देने हेतु व संचारी रोगों ड़ेंगू व मलेरिया से बचाव व रोकथाम की जानकारी हेतु हैण्डबिल एवं पोस्टर वितरित किये गये। कार्यक्रम में महिला प्रधानाध्यापक साजिदा, पारुल रानी, रीतू रानी, पूजा एवं अंजुम को सम्मानित किया गया। बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post