डीएम वार रूम के लिए कार्मिकों के पद हेतु आवेदन कि तिथि 25 सितंबर 2021 तक विस्तारित
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उन योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाने, जनता की शिकायतों का समयबद्व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने, भ्रामक सूचनाओं पर रोक तथा अल्प समयावधि में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को व्हाटसऐप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित करने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डिस्ट्रिक्ट ई.गर्वेनेन्स सेल में डीएम वार रूम की स्थापना की गयी है, जिसके संचालन हेतु 04 तकनीको श्रमशक्ति नियुक्त किये जाने हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आंमत्रित किये गए थे, जिसकी अंतिम तिथि 25 सितंबर 2021 तक विस्तारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि उक्त पद विशुद्ध रूप से संविदा आधारित है, इसकी योग्यता बीसीए/एमसीए/बीटेक या ग्रेजुएट (एक साल का कम्प्यूटर डिप्लोमा या केवल कम्प्यूटर सांइस/आईटी स्ट्रीम से पास) टाइपिंग ज्ञान न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट हिन्दी/अंग्रेजी टाईपिंग अनुभव 2 वर्ष है। इच्छुक अभ्यर्थि द्वारा अपना आवेदन पत्र  ई-मेल dmwaeeoommzn.gmail पर भेज सकते है या स्वंय उपस्थित होकर भी जमा कर सकते है।