प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न व मुफ्त बैग वितरित किये

अमजद रजा, ककरौली। भोपा थानाक्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी मे आज उचित दर विक्रेता सुभाष वर्मा और अश्वनी की दुकान पर आयोजित अन्न महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों और लाभार्थियों की उपस्थिति में राशन वितरित किया गया। इसके साथ ही खाद्यान्न ले जाने के लिए मुफ्त बैग भी वितरित किये गये। इस अवसर पर भाजपा के मंडलीय मंत्री व नामित सभासद विक्रम सिंह व रामकुमार शर्मा, पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सभासद राजेश कुमार, गन्ना परिषद के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार, सैक्टर संयोजक रवि आर्य, तुषार, राहुल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post