एसडीकालेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी में निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित



शि.वा.ब्यूरो मुजफ्फरनगर।  
   एसडीकालेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी में निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्र्तगत कोवैक्सीन कैम्प का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, महामृत्युंजय सेवा मिशन के अध्यक्ष पं0 संजीव शंकर, साहित्यकार डा0 अ0 कीर्तिवर्धन, संस्थान के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एसएन चैहान व प्राचार्य डा0 एके गौतम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कैम्प में वैक्सीन 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी महिला व पुरूष को प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विजय शुक्ला ने कहा कि एसडीकालेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी द्वारा स्वयं आगे बढ़कर कोविड-19 टीकाकरण में प्रतिभाग करना संस्थान का समाज के प्रति दायित्व को प्रदर्शित करता है। जानसठ रोड पर सहावली, वृन्दावन सिटी, सुरेन्द्र नगर, विष्णु विहार और अलमासपुर के नागरिकों के लिये सुलभ पहुँच में वैक्सीनेशन उपलब्ध कराया गया है, जिसमें जिला चिकित्सालय की टीम वैक्सीन लगा रही है।
संस्थान के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एसएन चैहान ने बताया कि शिविर के आयोजन में लोगों की सुविधा व कोविड गाईडलाइन्स का भी विशेष ध्यान रखा गया। सभी व्यक्तियों को कतार में बैठाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अत्यंत व्यवस्थित ढंग से टीकाकरण किया गया। वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन कक्ष एवं ऑबर्जेवेशन रूम में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया और शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों एवं परिजनों के लिये सेनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई। डा0 चैहान ने सभी को स्वास्थ्य की प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थय कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों के लिये आभार व्यक्त किया। डा0 चैहान ने बताया कि जिला चिकित्सालय द्वारा कैम्प में कोवैक्सिन की 300 डोज उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डा0 ए0के0 गौतम ने कहा कि टीकाकरण कोरोना को रोकने का सबसे कारगर उपाय है। टीकाकरण की गाड़ी जैसे-जैसे रफ्तार पकड़ रही है उससे कोरोना की लड़ाई में और भी मजबूती मिल रही है। डा0 गौतम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डा0 पारेश कुमार, डा0 आरटीएस पुंडीर, डा0 योगेश शर्मा, डा0 विकास कुमार, अभिषेक राय, डा0 नितिन गुप्ता, प्रगति शर्मा, पारूल गुप्ता, मनोज झा, अंकुर सक्सेना, डा0 संदीप कुमार, पुनित गोयल, बबलू कुमार, अमित गुप्ता, नीरज कुमार, जितेन्द्र कुमार, अंकित गर्ग, विकुल कुमार, संगीता अग्रवाल, शिवानी कौशिक, आकृति शर्मा, राजेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, अनुज कुमार, धीरज कुमार, गोपाल, संजय कुमार, आकाश कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Comments