आजाद समाज पार्टी ने निकाली बहुजन साइकिल यात्रा

मुज़फ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर आज आजाद समाज पार्टी द्वारा बहुजन साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा खालापार से शुरू की गई और पूरे शहर में घूमती हुई शामली स्टैंड पर इस यात्रा का समापन किया गया। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदीश पाल ने बताया कि बहुजन साइकिल यात्रा शुरू करने का उद्देश्य है कि गांव- गांव, शहर- शहर में यह यात्रा निकले और आम लोगों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया जाए और इस विचारधारा से जोड़ा जाए। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदीश पाल, जिला महासचिव बबलू चौधरी, उपाध्यक्ष नेपाल प्रधान, प्रवक्ता रजत, नगर अध्यक्ष अली जैदी, गुलजार मलिक, दिलशाद, अंकित, वीर कुमार सहित सैकड़ों पदाधिकारी बहुजन साइकिल यात्रा में शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post