कल्पना गांगटा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में बापू के आदर्शों को याद करते हुए हिमवाणी संस्था द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत कोट शिलारू "शिगोटी "तहसील ठियोग के गाँव में पेयजल स्रोतों व रास्तों की सफाई की गई और ज्ञानी शर्मा की अध्यक्षता में ग्रामीण महिलाओं द्वारा गाँव गाँव जा नशा मुक्त भारत(भांग ऊखाड़ो) अभियान चलाया गया, जिसके तहत युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।.यह अभियान भविष्य में भी ज़ारी रहेगा, ताकि देश का भविष्य यानि युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में जाने से रोका जा सके और नशा प्रवृति को समाज में फैलने से रोका जा सके। यह जानकारी संस्था के संस्थापक व सचिव संजीव कुमार ने दी।
बता दें कि हिमवाणी संस्था लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ समाज को जागरूक करने का काम भी बखूबी कर रही है। संस्था के सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष कल्पना गांगटा व सदस्य दीपक शर्मा, उमा ठाकुर, सुनीता ठाकुर, रमेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, अनु शर्मा, अनुराधा शर्मा, रीना शर्मा, शीतल शर्मा, जितेंद्र शर्मा आदि अपने-अपने स्तर पर समाज को जागरूक करने का काम रहे हैं।
Tags
Himachal