शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी एम0 जावेद खान ने बताया कि आदित्य टी-ई’’ सूर्यमित्र/सोलर इलेक्ट्रिक सिस्टम इंस्टालर एण्ड सर्विस प्रोवाईडर का प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु सूर्यमित्र सेवा प्रदाता के रूप में पंजीकरण कराने हेतु सूर्यमित्र/सोलर इलेक्ट्रिक सिस्टम इंस्टालर एण्ड सर्विस प्रोवाईडर का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मोबाइल एप AdityaT&E पर आवेदन करना होगा, आवेदन सही पाये जाने पर प्रशिक्षण हेेतु स्वीकृति प्रदान की जायेगी, जिसकी सूचना आवेदक को एप के माध्यम से ही प्राप्त हो जायेगी। प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित होने पर मोबाईल एप के माध्यम से आवेदक को सूचित किया जायेगा। उक्त निर्धारित तिथि में यूपीनेडा के प्रशिक्षण केन्द्र देवा रोड चिनहट लखनऊ पर निःशुल्क आवासीय 03 माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया जायेगा।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि नाइस द्वारा संचालित कार्यक्रम सूर्यमित्र या यूपीएसडीएम द्वारा संचालित कार्यक्रम सोलर इलेक्ट्रिक सिस्टम इंस्टालर एण्ड सर्विस प्रोवाईडर का प्रशिक्षण प्रदेश के किसी भी संस्था से सफलतापूर्वक प्राप्त किये जाने के उपरान्त स्वरोजगार हेतु मोबाईल एप । AdityaT&E को डाउनलोड कर अपने जनपद में सूर्यमित्र सेवा प्रदाता के रूप में पंजीकरण हेतु आवेदन किया जायेगा। आवेदन सही पाये जाने पर यूपीनेडा द्वारा एप के माध्यम से ही पंजीकृत कर लिया जायेगा, जिसकी सूचना सूर्यमित्र को प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित जिले के यूनीनेडा कार्यालय से सम्पर्क कर 15 दिनों के अन्दर मूल प्रमाण-पत्रों का परीक्षण करते हुए रूपये 2000/ धरोहर धनराशि जमा किया जाना होगा। सौर संयत्रो के अनुरक्षण हेतु मोबाईल एप Aditya C के माध्यम से दर्ज शिकायत पर शिकायतकर्ता से रूपयें 150 विजिटिंग चार्ज एवं लगने वाले पार्ट की कीमत प्राप्त कर इस प्रशिक्षित व्यक्ति स्वरोजगार कर सकते है।
परियोजना अधिकारी यूपीनेडा ने बताया कि आदित्य सी सौर संयंत्रों का अनुरक्षण/मरम्मत कराने हेतु यूपीनेडा या अय माध्यम से स्थापित कराये गये सौर संयन्त्रों का अनुरक्षण/मरम्मत कार्य कराने हेतु मोबाईल एप Aditya C को डाउनलोड कर पंजीकरण के उपरान्त अपने खराब संयत्र का विवरण फोटो सहिज दर्ज किया जायेगा। उक्त संयंत्र यूपीनेडा द्वारा स्थापित होने की दशा में यूआईडी नम्बर भी एप में दर्ज करना होगा, संयंत्र 5 वर्ष की वारन्टी अवधि में होने की दशा में ठीक कराये जाने हेतु सम्बन्धित फर्म को शिकायत भेजते हुए एप के माध्यम से ही शिकायतकर्ता को सूचना दे दी जायेगी। वारन्टी अवधि में न होने अथवा अन्य संस्थाओं/मार्केट के माध्यम से स्थापित संयंत्रों को ठीक कराने हेतु 150 रूपयें विजिटिंग चार्ज एवं लगने वाले पार्ट की कीमत शिकायतकर्ता द्वारा सूर्यमित्र को भुगतान किया जाना होगा। उक्त दोनो मोबाईल एप गूगल प्ले स्टोर, upneda.org.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।
यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी एम0 जावेद खान ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण उत्तर प्रदेश (यूपीनेडा) द्वारा विभिन्न सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना निरन्तर करायी जाती है इसके अतिरिक्त प्रदेश में अन्य संस्थाओं द्वारा भी सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना करायी जाती है। सौर ऊर्जा संयत्रों के अनुरक्षण के लिए यूपीनेडा द्वारा प्रशिक्षण शोध एवं विकास केन्द्र देवा रोड चिनहट पर स्वरोजगारकर्ताओं को प्रशिक्षित भी किया जाता है। वर्तमान में भी प्रशिक्षित किया जाना प्रस्तावित है, जिन्हे सूर्य मित्र कहा जाता है। इन सूर्य मित्रों द्वारा सौर ऊर्जा संयत्रों की रिपेयरिंग का कार्य किया जाता है तथा सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना का कार्य भी कराया जाता है। यूपीनेडा के इन प्रयासों को व्यापक रूप देने हेतु ‘‘आदित्य’’ नाम से मोबाइल ऐप विकसित किया जाता है जो दो प्रारूपों में आदित्य टी-ई’’ तथा आदित्य ‘सी’ उपलब्ध है।