शि.वा.ब्यूरो, खतौली। समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष मनोनीत होने पर इरशाद जाट का क़ाज़ी नईम (एडवोकेट) के आवास पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त नगर अध्यक्ष इरशाद जाट ने कहा कि हम सर्व समाज को साथ लेकर चलने, समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। उन्होने कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि वे समाजवादी सरकार में हुए विकास कार्यो को जनता के बीच जाकर अवगत कराएं तथा 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए एकजुट होकर सभी को साथ लेकर चलने के साथ चुनावी तैयारी में जुट जायें। उन्होंने स्वागत करने वाले समाजवादी साथियों का आभार व्यक्त किया।
स्वागत करने वालो में वरिष्ठ सपा नेता इमरान सिद्दीकी, इरशाद गुर्जर, डॉ मंसूर, क़ाज़ी नईम (एडवोकेट), पूर्व सभासद पंकज सैनी, शाहिद कुरेशी, आबिद अली (एडवोकेट), काज़ी फसीह अख़्तर, अभिषेक गोयल, शादाब कुरैशी, नईम मलिक, शमसु कुरैशी, व शाकिर मालिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Tags
Muzaffarnagar