शि.वा.ब्यूरो, मिर्जापुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब के तत्वाधान में एक आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल रहे।
इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि जहा हमारा पूरा देश कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहा है, इस परिपेक्ष में लायंस क्लब द्वारा जिला प्रशासन को सहयोगतार्थ 100 पीपीई किट भेट किया जाना सराहनीय है। लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि 5 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर रिजर्व रखे है, जरूरत पड़ने पर उसको भी दे दिया जाएगा। ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि इससे स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा, उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि लायंस क्लब समाज के सबसे निचले तबके के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहता है।
इस अवसर पर क्लब के सचिव नितिन अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर मंत्री का स्वागत किया। क्लब के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अनिल बरनवाल, सचिव नितिन अग्रवाल एवं मदन अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Tags
UP