DM रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कोविड-19 सम्बन्धी समीक्षा बैठक आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, सुलतानपुर।  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज कोविड-19 एल-1 केयर सेन्टर केएनआईटी गेस्ट हाउस में प्रातः 09 बजे कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम/बचाव सम्बन्धी समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला सर्विलान्स अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कान्टैक्ट ट्रेसिंग सही-सही कर एन्टीजेन एवं आरटीपीसीआर से टेस्टिंग करायी जाय। उन्होंने शहरी क्षेत्र में कम हो रही टेस्टिंग को बढ़ाये जाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने आरआरटी टीम को निर्देशित किया कि कोविड-19 पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों को ट्रेस आउट कर होम आइसोलेशन, एल-1, एल-2, एल-3 में भर्ती कराया जाय।    

            जिलाधिकारी ने एल-1 हास्पिटल में इलाज करा रहे व्यक्तियों के खान-पान, स्वास्थ्य तथा साफ-सफाई नियमित रूप से किये जाने एवं फोटोग्राफ्स प्रेषित करने के निर्देश एल-1 प्रभारी को दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी सहित चिकित्सा टीम आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post