देशभर के आदर्श शिक्षकों को सम्मानित किया


शि.वा.ब्यूरो, आगरा। बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी ने अखिल भारतीय स्तर पर देशभर के सत्तर से अधिक शिक्षक / शिक्षिकाओं को आदर्श शिक्षक व आदर्श शिक्षिका सम्मान से सम्मानित किया। यह कार्यक्रम शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर आयोजित किया। अकादमी ने ऑनलाइन प्रविष्टियां मंगवाई और पंजीकृत डाक व कोरियर से आकर्षक सम्मान पत्र व उपहार पुस्तिका जो शाकाहार, स्वास्थ्य, जीव प्रेम पर आधारित है। प्रविष्टिकर्ताओं को उनके निज निवास, पत्र व्यवहार पते पर प्रेषित की गई।


बता दें कि आनेवाले राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस पर भी संस्था इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित करेगी। संस्था अध्यक्ष मुकेश कुमार ऋषि वर्मा का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से माँ शारदे की सेवा, राष्ट्रभाषा हिंदी का प्रचार-प्रसार, सत् साहित्य को जीवित रखने का उपाय, पुस्तकों को उचित मान सम्मान मिले एवं कलम साधकों को हमेशा उर्जावान बनाये रखना ही हमारा उद्देश्य है।



बृजलोक अकादमी के प्रभारी ने बताया कि देश ही नहीं पूरा संसार इस समय कोरोना से जंग लड़ रहा है, इसलिए कार्यक्रमों का आयोजन अधिकांश ऑनलाइन ही किया जा रहा है, लेकिन संस्था कार्यक्रम ऑनलाइन करा रही है, परन्तु सम्मान सामग्री डाक / कोरियर द्वारा प्रतिभागी के घर तक पहुँचा रही है, ताकि कहीं भी प्रविष्टिकर्ता को बनावटी महसूस न हो। कुलमिलाकर शिक्षक दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा |


Post a Comment

Previous Post Next Post