शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के नैशनल फुटबाल कोच, क्लास वन रेफरी, अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित खेल के विकास के लिए जीवन समर्पित विरेन्द्र सिंह रावत ने आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की समस्त उत्तराखंड, भारत के युवा, युवतियों को बधाई और शुभकामनायें दी है और कहा समस्त युवा आने वाले देश की भावी पीढ़ी है, जो भारत देश के निर्माण मे मह्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और निभाएंगे, युवा को नई सोच विचार, सकारात्मक सोच, इंसानियत, समर्पण भाव के साथ अपना और देश का निर्माण करे।
Tags
miscellaneous