मुजफ्फरनगर एवं शामली जनपद में मत्स्य पालन कृषि कार्ड योजना’’ संचालित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहायक  निदेशक मत्स्य आर0के0 श्रीवास्तव ने मुजफ्फरनगर एवं शामली जनपद के मत्स्य पालन कार्य करनें वाले व्यक्तियों को सूचित किया है कि मत्स्य पालन निवेश व्यवस्था हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘मत्स्य पालन कृषि कार्ड योजना’’ संचालित की जा रही है, जिसके अन्र्तगत मत्स्य बीज, खाद, आवश्यक रसायन/दवा, जलभराव, पूरक आहार तथा अन्य विविध व्यय हेतु ‘‘कृषि कार्ड’’ संबधित क्षेत्र के बैंकों द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। उक्त हेतु 2.00 लाख की सीमा निर्धारित है।


उन्होंने बताया कि आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार 1.60 लाख तक के कृषि कार्ड हेतु मत्स्य पालकों को कोई बंधक ऋण के सापेक्ष नहीं देना होगा। कृषि कार्ड की अन्य शर्तें, मत्स्य पालन कृषि कार्ड पर लागू होगीं। इच्छुक मत्स्य पालक मत्स्य विभाग, विकास भवन, मुजफ्फरनगर में सम्पर्क कर आवेदन संबंधित औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करें, जिससे उनके आवेदन पत्र बैंकों को अग्रसारित किया जा सकें।


Post a Comment

Previous Post Next Post