शि.वा.ब्यूरो, बिजनौर। महा लाॅगिंग डे पर परिमण्डल में टाॅप आने पर बिजनौर मंडल के डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने अपने सभी अधिनस्था का शुक्रिया करते हुए कहा है कि टीम वर्क के कारण ही मण्ड़ल को परिमण्ड़ल में टाॅप आने का सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कि सभी के अथक प्रयासों सहित 12 ।ड से 12 च्ड तक काम करने कारण ही 29 अगस्त को आयोजित महालाॅगिग में बिजनोंर मंडल को परिमंडल मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है ।
डाक अधीक्षक ने बताया कि बिजनौर मण्डल को परिमण्ड़ल मंे सर्वोच्च स्थान प्राप्त होने पर सीपीएमजी, पीएमजी सहित रीजन के डाक निदेशक व अन्य आला अफसरों ने बिजनौर मण्ड़ल की पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। श्री शर्मा का कहना है कि मुझे गर्व है में ऐसी टीम का मुखिया हूँ, जो सबसे शानदार और जानदार टीम है।
Tags
UP