दिलीप भाटिया रक्त भामाशाह समाज रत्न प्रशस्ति पत्र से सम्मानित


शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा। माँ नर्मदा स्वास्थ्य सेवादल व लोक सेवा समिति शहडोल मध्य प्रदेश द्वारा राजस्थान परमाणु बिजली घर के सेवानिवृत्त परमाणु वैज्ञानिक अधिकारी दिलीप भाटिया को रक्त भामाशाह समाज रत्न प्रशस्ति पत्र आनलाइन प्रदान कर सम्मानित किया गया है।


उन्हें सामाजिक एवं नैतिक विकास तथा समाज सेवा में अनुकरणीय योगदान एवं बहुमूल्य सेवाओं के फलस्वरूप  सम्मानित किया गया है। परमाणु नगरी रावतभाटा में  59 बार रक्तदान कर  दिलीप ने सर्वाधिक रक्त दान का रिकार्ड भी बनाया है एवं नगर के युवा वर्ग को यह पुण्य कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया है। रक्त दान हेतु अधिकतम उम्र की सीमा के कारण दिलीप की सेवा ब्लड बैंक स्वीकार नहीं करते हैं, यह दिलीप के मन की पीड़ा है। राष्ट्रीय स्तर की समिति के सन्स्थापक श्याम सुंदर बगडिया के प्रति दिलीप ने आभार प्रकट किया है एवं  जीवन की अंतिम साँस तक यथाशक्ति समाज सेवा करते रहने का सन्कल्प लिया है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post