अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर सिद्धपीठ हनुमान मन्दिर में महाआरती कार्यक्रम आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। रामनगरी अयोध्या में राम जन्म स्थान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन्दिर निर्माण के लिऐ भूमि पूजन कर मन्दिर निर्माण का शुभारम्भ करने की शुभबेला के अवसर पर स्वराज्यपुरा सममि द्वारा स्थापित प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान मन्दिर हनुमान चौक पर रात्री में महाआरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथी नगर विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में स्वत्रंत प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल रहे, जिनके द्वारा हनुमान जी महाराज की आरती की गई इस शुभ अवसर पर भाजपा पशिचम क्षेत्र समिती के सदस्य राजीव गर्ग, श्रीमोहन तायल, मण्डल अध्यक्ष रोहित तायल, रक्षित राजपूत, पूर्व सभासद मितिका गर्ग भी उपस्थित रहे सभी अतिथियो मन्दिर परिसऱ में समिती अध्यक्ष सुनील गर्ग, गोपाल मित्तल, संजय गर्ग, संजीव सिंघल द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया।


महाआरती कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के सैकडो पुरुष व महिलाओ श्रद्वालूओ ने भाग लिया। इस शुभ अवसर पर मन्दिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया, आतिशबाजी की गई, दीपक जलाये गये, लडडू का प्रशाद वितरण किया गया।

आरती कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील गर्ग, महामंत्री गोपाल मित्तल, कोषाध्यक्ष संजीव सिंघल, संजय गर्ग, दीपक मित्तल, शिवकुमार टांक, पडित सच्चिदानंद, पडिंत अमित, पडिंत विक्की, मितिका गर्ग, पूर्णिमा गर्ग, अम्बरीश गर्ग उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post