झुन्झुनू पुलिस ने किया डॉ.शम्भू पंवार का कोरोना वॉरियर्स सम्मान


शि.वा.ब्यूरो, चिड़ावा।  झुन्झुनू जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने झुन्झुनू जिले में एक अनूठी पहल की है, जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने जिले में कोरोना काल मे सेवा कार्य करने वाले वॉरियर्स, सामाजिक संस्थाओ, भामाशाहों को पुलिस विभाग की ओर से समारोह पूर्वक इनका सम्मान किया जा रहा है।

आज ग्रेटर कृष्णा फार्म हाउस में पुलिस द्वारा क्षेत्र के कॉरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक  जेसी शर्मा थे। अध्यक्षता एएसपी वीरेंद्र मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि एसडीएम जेपी गौड़, झुंझुनूं ग्रामीण डीएसपी नीलकमल, चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा और तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा रहे। कार्यक्रम के दौरान  विवेकानंद मित्र परिषद के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार डॉ शम्भू पंवार को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सेवाकार्यों में जुटी सामाजिक संस्थाओं लोहिया स्कूल, श्री विवेकानंद मित्र परिषद, ओमप्रकाश हजारी लाल सैनी ट्रस्ट,जन सेवा संस्थान सहित 125 कॉरोना वॉरियर्स का अतिथियों ने सम्मान किया। इस दौरान मुख्य अतिथि एसपी शर्मा ने कहा की अभी भी काफी सावधानी बरते और अपने पड़ोसी व परिचितों को बताये की मास्क का उपयोग करे, सोशल डिस्टेंस रखे, सेनिटाइजर का उपयोग अवश्य करे। सुरक्षा में ही बचाव है। आगे भी हर परिस्थिति में सभी को इस प्रकार  एकजुट होकर लड़ने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी ने स्वागत भाषण दिया। समारोह में प्रोफेसर के एम मोदी ने भी  शहर की ओर से पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त किया कि शहर के सेवा भावी लोग व सामाजिक संस्थाएं हर हालत में सेवा कार्य करने के लिए तैयार रहेगी।वहीं डीएसपी सुरेश शर्मा ने आभार जताया।


पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मालानी, प्रोफेसर केएम मोदी, समाजसेवी शीशराम हलवाई, शिक्षाविद रामसिंह नेहरा, जगपाल सिंह यादव, प्रमोदिनी दुबे, डॉ शम्भू पंवार, सुमित्रा सैनी, सुरेन्द्र सैनी, राधेश्याम सुखाड़िया, महेश धन्ना, मनोज मान, रविकान्त शर्मा, मेहर कटारिया, चंद्रमौलि पंचरंगिया, ब्लड डोनर संजय दाधीच, उमाकांत डालमिया, अशोक सैन सेवक, रजनीकांत मिश्रा, पंकज मिश्रा, महेंद्र मोदी, प्रदीप नेहरा सहित पुलिस स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स और पूर्व सैनिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद मनोहरलाल जांगिड़ व कन्हैयालाल लाठ व डॉ भावना शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post