DM सेल्वा कुमारी जे ने निर्माणाधीन फाॅयर स्टेशन व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढाना में कोविड हैल्प डैस्क व कोर्ट परिसर का किया निरीक्षण का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज तहसील बुढाना के ग्राम अलीपुर अटेरना जाकर वहां बन रहे फाॅयर स्टेशन के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये कि फाॅयर स्टेशन का निर्माण शीघ्र कराया जाये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढाना जाकर वहां स्थापित कोविड हैल्प डैस्क, फीवर हैल्प डैस्क सहित दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया।



जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई, स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए उपाय किये जाये। आने वाले मरीजों को भी जागरूक किया जाये। उन्हे माॅस्क, सैनेटाईज का प्रयोग, साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टैंसिग का पालन करने आदि बातों को समझाया जाये। उन्होने कहा कि यह भी समझाया जाये कि अनावश्यक घरो से बाहर न निकले।  इसके पश्चात जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संग कोर्ट परिसर का भी निरीक्षण किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post