शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज। एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन (एबीआरएफ) ने एक ऑनलाइन शोक सभा का आयोजन किया। इस ऑनलाइन शोक सभा में एबीआरएफ से जुड़े देशभर के बहुत सारे लोगों ने प्रतिभाग किया। शोक सभा संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर वीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस ऑनलाइन शोक सभा में सभी लोगों ने इंजीनियर वीरेंद्र सिंह से जुड़े हुए अपने संस्कारों संस्मरण को साझा किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दुख की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना की गई की इस विषम परिस्थिति में उनके परिवार को संकट से उबरने में मदद करें। उनके परिवार के अन्य सदस्य जो अभी अस्पतालों में भर्ती हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
ज्ञात हो कि वीरेंद्र सिंह बहुत प्रतिष्ठित समाजसेवी तथा पर्यावरणविद थे। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान वह निराश्रितो तथा जरूरतमंदों के बीच नाश्ता, बिस्किट, पानी तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति कर रहे थे। इसी दौरान वह इस महामारी के चपेट में आ गए और 5 व 6 मई की मध्य रात्रि को उनका देहावसान हो गया। डॉ एके वर्मा ने एक प्रस्ताव रखा कि वीरेंद्र सिंह इस संस्था के कोषाध्यक्ष थे तथा संस्थापक सदस्यों में से एक थे, इसलिए इनके सम्मान में प्रतिवर्ष 5 लोगों को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कार दिए जाए। सभी उपस्थित लोगों ने इस बात का समर्थन किया। अब से प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ट समाज सेवा करने वाले पांच व्यक्तियों को वीरेंद्र सिंह मेमोरियल अवार्ड फार सोशल सर्विसेज प्रदान किया जाएगा।
डोडा के डा. बलवान, बिहार के डा. करीमी, झारखंड के डा. प्रसनजीत, कानपुर की डा. सुनीता आर्य, डा. ज्ञान गुप्ता, झांसी के प्रवीण कुमार, उमेश मिश्रा प्रयागराज के डा. नीलम बाजपेई, प्रभाकर सिंह, आलोक चतुर्वेदी साहित्यकार, आनंद मिश्र, डा. सत्यानंद यादव, एडवोकेट एसपीएस चौहान, राकेश विश्वकर्मा, भदोही के डा. एमडी राम गुप्ता, जयपुर की डा. अपर्णा पारीक, जौनपुर के डॉक्टर देवव्रत मिश्र, मऊ के डा. अवनीश सिंह आदि लोग ऑनलाइन शोक सभा में शामिल हुएl