डाॅ दशरथ मसानिया, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
सर्दी खांसी औ बुखार, सदा रहे हुशियार।
इन्ही तीनों रोग का, सही समय उपचार।।
मास्क सैनिटाइजर, सदा राखिये साथ ।
साफ सफाई कीजिए, करें दूर संवाद।।
कोरोना के वार से, मचता हाहाकार।
बाइस को घर में रहो, मोदी कहें पुकार।।
डरने की तो बात नही, सादा कीजे भोज।
स्वच्छता अपनाईये, धूपों सेवन रोज।।
सेना स्वास्थ्य पुलिस का, करता हूं आभार।
तुम रक्षक हो देश के, जीवन के आधार।।
आगर (मालवा) मध्य प्रदेश