गाजियाबाद के डीएम विजय शंकर पाण्ड़ेय ने किया अफवाहों का खण्ड़न, कहा-जनपद में कर्फ्यू नहीं



शि.वा.ब्यूरो गाजियाबाद। जिलाधिकारी विजय शंकर पाण्डेय ने जनपद में फैल रही कर्फ्यू लगने की अफवाहों का खण्डन करते हुए कहा कि जनपद में कर्फ्यू लगने की बाते निराधार हैं, ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें। लाॅकडाउन पहले की तरह लागू रहेगा और उसका सभी पहले की तरह पालन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई लाॅकडाउन का उलंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 
जिलाधिकारी श्री पाण्ड़ेय ने कहा कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि जनपद में कर्फ्यू लगने की अफवाहे फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी बाते निराधार, असत्य और गुमराह करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसी बातों पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन पहले की तरह ही लागू है और कोई भी इसका उलंघन न करे, पहले की तरह ही इसका कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की तरह ही निर्बाध रूप से जारी रहेगी। चिन्ता की कोई बात नहीं है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि कोई लाॅकडाउन का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी।


Comments