शि.वा.ब्यूरो, इलाहाबाद। शिक्षा महकमे में इन दिनों बड़े पैमाने पर फेरबदल चल रहा है। बड़े ओहदों पर बैठे अफसरों के बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशक के एक पद पर चयन के लिए गोपनीय रिपोर्ट मांगी है। इसमें बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा का नाम सबसे आगे है। माना जा रहा है कि एक मार्च को उन्हें पदोन्नति मिलेगी।
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले अहम पदों पर भी फेरबदल शुरू हुआ है। शासन ने इसी बीच नए शिक्षा निदेशक चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस पद पर उप्र शैक्षिक सामान्य शिक्षा संवर्ग सेवा समूह ‘क’ के अधिकारियों की पदोन्नति होनी है। शासन ने अपर शिक्षा निदेशक स्तर के आठ अफसरों संजय सिन्हा, विनय कुमार पांडेय, साहब सिंह निरंजन, रमेश, उत्तम गुलाटी, शैल कुमारी यादव, ममता रानी एवं नीना श्रीवास्तव के संबंध में गोपनीय रिपोर्ट एवं अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। वरिष्ठता में परिषद सचिव सिन्हा सबसे ऊपर है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा मार सकते हैं बाजी, शिक्षा निदेशक के चयन की प्रक्रिया शुरू (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 13, अंक संख्या-22, 31 दिसम्बर 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)