शि.वा.ब्यूरो, अजमेर। पाल बघेल गड़रिया महासभा अजमेर राजस्थान के संस्थापक एवं महासचिव महेंद्र सिंह पाल के अनुसार पाल बघेल समाज के सभी समाज सेवकों को एक मंच प्रदान करने के लिए पाल बघेल समाज सेवक मंच नामक समूह बनाया जा रहा है। उन्होेंने बताया कि इस समूह में वे सज्जन जो देश के किसी भी भू भाग में रहकर समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं, इस समूह के सदस्य बन सकते हैं।
महेंद्र सिंह पाल के अनुसार जो भी व्यक्ति इस समूह में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना परिचय देकर, अपनी संस्था व संस्था मे अपने पद का विवरण देकर शामिल हो सकते हैं।
Tags
social