शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कौशल विकास मंत्रालय के तत्वाधान में मुख्यमंत्री युवा हब व मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के शुभारंभ के प्रसारण में सम्मिलित होने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है।
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उनके विभाग द्वारा 12 मार्च बृहस्पतिवार को 12.30 बजे लोकभवन सभागार लखनऊ में ‘कौशल सतरंग’ समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर, सरल व और अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभ की जाने वाली दो योजनाओं – मुख्यमंत्री युवा हब व मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम का शुभारंभ किया जायेगा।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण पूरे प्रदेश में दूरदर्शन चैनल के माध्यम से किया जायेगा। कपिल देव विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकभवन सभागार में प्रतिभाग करेंगे, इसलिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों, सभी उद्यमियों, व्यापारियों, समाजसेवियों, कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम को देखने के लिए आमंत्रित किया है ताकि वे युवाओं को प्रशिक्षण व रोजगार दिलाने के लिए किये जा रहे विभिन्न प्रयासों से अवगत हो सकें और युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।
Tags
UP