कर्मयोद्वा पुलिस कर्मियों को फूल बांटे


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कोरोना के कर्मयोद्वाओं को रेशू चौक, रेशू विहार में सम्मानित किया गया। कर्मयोद्वा पुलिस वाले आज सुबह से ही रेश चौक से गुजरने वालो को समझा बुझाकर गुलाब का फूल भेंट कर रहे थे, ताकि स्वस्थ भारत के लिए लोग घरो में ही रहें। रेशू विहार क्षेत्र के लोगो ने कोरोना से बचाने वाले कर्मयोद्वाओं पुलिस कर्मियों की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें सम्मानित किया। पुलिस के कोरोना से बचाने के व्यवहार को देखकर महिलाएं भी उनकी तारीफ करते नही रूकी।  साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कर्मयोद्वा पुलिस वालो, सफाई वालो, फल वालो आदि को फूल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर उज्जवल गुप्ता, पंकज, साधना गर्ग, मन्नी, शैला, सत्यप्रकाश रेशू व पुलिसकर्मी उपस्थित रहें। जो लोग विशेष रूप से कर्मयोद्वाओं का सम्मान करने में आगे रहें उन्ही क्षेत्रवासियों ने सत्यप्रकाश रेशू को भी शासन प्रशासन का सहयोग करने के लिए फूल देकर सम्मानित किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post