डॉ. राजेश कुमार शर्मा"पुरोहित", शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
खुद की जान बचाने के लिए साथी हो जाओ तैयार
जनता कर्फ्यू के बारे में अलख जगाना है
कोरोना को हरा जनता कर्फ्यू से दूर भगाना है
जनता के प्रधान सेवक की बात को मानना है
संकल्प और संयम से जनता कर्फ्यू लगाना है
वैश्विक माहमारी कोरोनो से जंग लड़ना है
रविवार को जनता कर्फ्यू खुद को लगाना है
स्वयं स्वस्थ रहने का विशेष संकल्प करना है
संयम रख कोरोनो से हम सबको बचना है
गली गली दस नये व्यक्तियों को जागरूक करना है
कोरोना जैसी वैश्विक माहमारी से हमे बचना है
न संक्रमित मैं हूँ न किसी को होने दूँगा
भवानीमंडी, राजस्थान
![]() | ReplyForward |
Tags
poem