शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया है कि सीबीएसई से संबद्धता के लिए आवेदन जमा करने के लिए स्कूल द्वारा COVID-19 के मद्देनजर पेश की गई समस्याओं को देखते हुए बोर्ड ने अनुमोदन की तारीख के विस्तार के लिए मंजूरी दे दी है। अब नए संबद्धता / उन्नयन / स्विच सत्र २०२१-२२ के लिए अन्य बोर्ड / एफिलिएशन का विस्तार बिना किसी विलंब शुल्क के अप्रैल 2020 तक किया जा सकेगा।
बता दें कि इससे पूर्व CBSE ने 18 अक्टूबर 2018 की अधिसूचना से संबद्ध संबद्ध उपनियमों को अधिसूचित कर दिया था। परिशिष्ट I के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों के तहत संबद्धता के लिए आवेदन करने की अवधि यानी ताजा संबद्धता / उन्नयन / अन्य बोर्ड से स्विच / सत्र के लिए संबद्धता का विस्तार सभी आवेदक स्कूलों के लिए 2021-22 अपेक्षित फीस के साथ 31 मार्च तक 2020 तक की थी।
Tags
National