शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि अभियुक्त नवनीत पुत्र यशपाल निवासी ग्राम घटायन (उत्तरी) थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-732/2016 धारा 2(बी)(पपप)2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जानसठ में नामित अभियुक्त द्वारा अपराध कारित कर समाज विरोध क्रियाकलापों से अर्जित अवैध धन से स्थित ग्राम उत्तरी घटायन थाना जानसठ में कुल 0.1626हे0 कृषि भूमि, ग्राम गगंसौना थाना फलावदा मेरठ में कुल 0.0835हे0 कृषि भूमि, एक ट्रक जिसका रजिस्टेªेशन नम्बर न्च्.12।ज्.2583, एक महिन्द्रा स्कार्पियों रजिस्ट्रेशन नम्बर न्च्.12।.0004 अपने नाम क्रय किये जाने के कारण उक्त चल/अचल सम्पत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) में प्रदत्त शाक्तियों का प्रयोग करते हुए अभियुक्त नवनीत पुत्र यशपाल निवासी ग्राम घटायन (उत्तरी) थाना जानसठ द्वारा अपने नाम क्रय की गई निम्नलिखित चल/अचल सम्पत्ति को दं0प्र0सं0 1973 के उपबन्धों के अनुसार कुर्क कर लिया गया है।
उन्होने बताया कि अभियोग का गैंगलीडर राकेश पुत्र यशपाल निवासी घटायन उत्तरी थाना जानसठ शातिर किस्म का अपराधी है जो थाना जानसठ पर हिस्ट्रीशीट सख्ंया-369ए पर सूचीबद्व है, इसके द्वारा लूट, चोरी, अपहरण, हत्या एवं अपने गिरोह के सदस्यों को संरक्षण प्रदान कर शराब की अवैध तस्करी जैसे अपराध के संबंध में कुल 36 अभियोग पंजीकृत है, जिसके गिरोह के सक्रिय सदस्य के रूप में अभियुक्त नवनीत पुत्र यशपाल निवासी उत्तरी घटायन के विरूद्व निम्नलिखित संज्ञानित अभियोग पंजीकृत है।
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना परिणाम
1 662/16 60/72 आबकारी अधिनियम व 272/273 भादंवि जानसठ आरोप पत्र
2 660/16 4/25 आयुद्व अधिनियम जानसठ आरोप पत्र
3 732/16 2/3 गैंगस्टर एक्ट जानसठ आरोप पत्र
अभियुक्त नवनीत का भाई राकेश पुत्र यशपाल निवासी ग्राम घटायन (उत्तरी) थाना जानसठ जनपद मु0नगर एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा वर्ष 2006 में अपराध करना आरम्भ किया गया और लगातार अपने अलग-अलग साथियों के साथ लूट, हत्या, चोरी व अपहरण व शराब की तस्करी के अपराधो को अंजाम देने लगा। संगठित अपराध किये जाने के कारण अभियुक्त राकेश के विरूद्व वर्ष 2006 में थाना रामराज मु0नगर से, 2007 में थाना निवाडी गाजियाबाद से, 2008 में थाना खतौली मु0नगर से गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई। इन अपराधों में अभियुक्त नवनीत भी पुलिस की नजरों से बचकर शामिल रहता है। वर्ष 2016 मंे अभियुक्त नवनीत अपने भाई राकेश के साथ अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार हुआ, जिसके बाद थाना जानसठ मु0नगर से अपने भाई राकेश व अन्य सदस्यों के साथ अभियुक्त नवनीत के विरूद्व गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
अभियुक्त नवनीत पुत्र यशपाल निवासी ग्राम घटायन (उत्तरी) थाना जानसठ मु0नगर के द्वारा संगठित गिरोह बनाकर लूट, हत्या, चोरी, अपहरण व अवैध शराब की तस्करी जैसे गम्भीर अपराध कारित कर समाज विरोधी क्रियाकलाप करते हुए अपार अवैध धन अर्जित किया गया। अर्जित अवैध धन से उसके द्वारा स्थित ग्राम घटायन उत्तरी कृषि भूमि खसरा नम्बर 433 रकबा 0.6070हे0 व खसरा नम्बर 441 रकबा 0.3690हे0 कुल दो किते रकबा 0.9760हे0 का 1/2 भाग यानि 0.4880हे0 में से अभियुक्त ने अपने नाम 1/3 भाग यानि 0.1626हे0 दिनांक 20.01.2018 को बैनामा पंजीकृत कराया गया, स्थित ग्राम गंगसौना परगना हस्तिनापुर तहसील मवाना जिला मेरठ कृषि भूमि खसरा नम्बर 10 रकबा 0.1670हे0 में से अभियुक्त ने अपने नाम 1/2 भाग यानि 0.0835हे0 दिनांक 25.04.2019 को बैनामा पंजीकत कराया गया। वर्ष 2017 में एक ट्रक (व्च्म्छ ठव्क्ल्) ैडस् प्ैनर््न् टम्भ्प्ब्स्म् रजिस्टेªशन सख्ंया-न्च्12।ज्.2583 क्रय किया गया। वर्ष 2018 में एक ड।भ्प्छक्त्। ैब्व्त्च्प्व् जिसका रजिस्टेªेशन नम्बर न्च्12।ॅ.0004 क्रय की गयी।
अभियुक्त नवनीत उपरोक्त द्वारा अपराध कारित कर अर्जित की गयी सम्पत्ति की जाॅच प्रभारी निरीक्षक जानसठ द्वारा स्वयं विस्तृत रूप से की गयी, जिसमें पाया गया कि अभियुक्त नवनीत द्वारा वर्ष 2016 से अच्छा पैसा कमाने की लालशा में अपने भाई राकेश के साथ शराब की तस्करी आरम्भ कर दी जिसमें अभियुक्त नवनीत को कम खतरे में अच्छा पैसा मिलने लगा। उक्त अपराधों के दौरान उसके द्वारा संगठित गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों को अंजाम दिया गया व अवैध रूप से धन अर्जित किया गया। उक्त अर्जित धन से उसने अपने नाम से निम्न चल/अचल सम्पत्ति खरीदी जिसमें ग्राम उत्तरी घटायन थाना जानसठ में अपने नाम कुल 0.1626हे0 कृषि भूमि जिसकी वर्तमान में कुल कीमत करीब 6 लाख 66 हजार रूपये, जरिये बैनामा क्रय की गयी। इसके अतिरिक्त ग्राम गंगसौना थाना फलावदा जनपद मेरठ में अपने नाम कुल 0.0835हे0 कृषि भूमि, जिसकी वर्तमान में कुल कीमत 2 लाख 50 हजार रूपये, बजरिये बैनामा क्रय की गई।
अभियुक्त नवनीत पुत्र यशपाल निवासी घटायन (उत्तरी) थाना जानसठ जनपद मु0नगर द्वारा आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने के उदेदश्य से संगठित गिरोह बनाकर अवैध शराब की तस्करी आदि के अपराध कारित कर समाज विरोधी क्रियाकलापों को अजांम दिया है। प्रकरण पंजीकृत किया गया तथा उपर्युक्त आख्या एवं आख्या के साथ संलग्न अभिलेखीय साक्ष्य का गहनता से अध्ययन एवं अनुशीलन किया गया। अभिलेखों के अनुशीलन से अधोहस्ताक्षरी का समाधान हो गया है कि अभियुक्त नवनीत पुत्र यशपाल उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त नवनीत पुत्र यशपाल के द्वारा अपने भाई राकेश के साथ संगठित गिरोह बनाकर अवैध शराब की तस्करी कर जैसे गम्भीर अपराध कारित कर समाज विरोधी क्रियाकलाप करते हुए अवैध धन अर्जित किया है। इनके द्वारा इस प्रकार अर्जित किये गये धन से उपरोक्त चल/अचल सम्पत्ति सुनियोजित ढंग से अर्जित की गई है, जिसका कुर्क किया जाना न्यायहित में आवश्यक है।
Tags
Muzaffarnagar