(नीरज त्यागी), शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
प्रदूषण ने कर दी बच्चो की हालत खराब,
राजू और पिंकी करते घर पर समय पास,
हो गयी स्कूलों की छुटियाँ,बच्चे हुए उदास,
कुछ दिन घर पर रहने से पढाई कैसे होगी।
कोर्स करेंगे कैसे पूरा,बड़ी ही परेशानी होगी।।
मिलजुलकर सब साथ पढ़ेंगे , तभी तैयारी होगी।
एक दूसरे की मदद से सभी की पढ़ाई पूरी होगी।।
प्रदूषण को हम सबको मिलजुलकर हराना होगा।
बीमारियों से बचने के लिए साथ मे आना होगा।।
हम बच्चो की तरह सब बड़ो को समझना होगा।
प्रदूषण हटाने को सभी को हाथ मिलाना होगा।
ग़ाज़ियाबाद ( उत्तर प्रदेश ).