पंकज चावला व मुकुल की जोडी ने सत्संग मे संमा बांधा


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सुमेरू सत्संग भवन पर बीती रात आयोजित संतसग मे गायक पंकज चावला व गायक मुकुल की जोडी ने एक से बढकर एक भजन गाकर समां बांध दिया। देर रात तक चले सत्संग भजन का लोगो ने आनंद लिया।
आयॅपुरी मोहल्ले मे आर्ट ऑफ लिविंग मुजफ्फरनगर चैप्टर का मुख्य कार्यालय व सत्संग भवन आर्ट आफ लिविंग से जुडे सभी प्रमुख लोगो ने बनाया हुआ है। आर्ट आफ लिविंग के यू0 पी0 कोर्डिनेटर संजीव जलोत्रा ने बताया कि बीती रात सुमेरू सत्संग भवन पर सत्संग आयोजन मे गायक पंकज चावला व मुकुल दुआ ने अपनी सुरीली आवाज मे भजन गाकर समां बाध दिया ओर सभी का दिल जीत लिया । सत्संग मे काफी लोगो ने प्रतिभाग किया  इस दौरान राजीव जलोत्रा, शिवानी, पूनम, अश्वनी, वंदना, मुकेश आदि का सहयोग रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post