विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज के 5 मेधावियों को मिला स्वर्ण पदक, 19 अन्य टाॅप-6 में शामिल


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षान्त समारोह में श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज़ के 5 विद्यार्थियों को अलग-अलग संकायों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किये गये। कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल एवं कुलपति प्रो0 एनके तनेजा द्वारा इन विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज़ के अलग-अलग संकायों के 19 विद्यार्थियों ने टाॅप 6 सूची में स्थान प्राप्त कर संस्थान एवं जनपद का गौरव बढ़ाया।



श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज़ के मीडिया प्रभारी रवि गौतम ने बताया कि बी0काॅम0 पाठ्यक्रम की ईशा ने 77‐50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुलपति पदक एवं इंस्टीट्यूट ऑफ चार्ट्ड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया। बीएफए पाठ्यक्रम के शिवांशु कुमार ने 93‐37 प्रतिशत, बीएससी होमसाइंस की आरजू रानी ने 79‐90 प्रतिशत, एमएससी होमसाइंस (होम मैनेजमेंट) की सरिता बालियान ने 86‐65 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कुलपति स्वर्णपदक प्राप्त किये। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के एमजेएमसी (मास्टर इन जर्नलिज्म एंड माॅस कम्यूनिकेशन) पाठ्यक्रम की शिवानी बर्मन को 83‐10 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कुलाधिपति एवं कुलपति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
 इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं अलग-अलग संकायों की जारी टाॅप 6 सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय मेरिट में स्थान बनाना और कुलपति एवं कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक स्वर्णिम पल होता है।



उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से हमारे महाविद्यालय की बेटियां  विश्वविद्यालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सफलता अर्जित करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण यह भी है कि सफलता को किस तरीके से बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरवान्वित क्षण है कि हर वर्ष हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। विद्यार्थी की सफलता में गुरू का मार्गदर्शन हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहा है। अतः सफलता अर्जित करने वाले सभी विद्यार्थियों के शिक्षक भी इस उपलब्धि को अर्जित करने में बधाई के हकदार हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सफलता का यह क्रम भविष्य में इसी प्रकार जारी रहेगा। 
 इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी संकाय सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाता है जोकि उनके भविष्य के लिए सार्थक सिद्ध हो रहा है।



इस अवसर पर सभी संकाय के विभागाध्यक्षों, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डाॅ0 मनोज धीमान, डाॅ0 सौरभ मित्तल, डाॅ0 श्वेता राठी, डाॅ0 रवि गौतम, डाॅ0 अश्वनी, डाॅ0 प्रमोद कुमार, डाॅ0 रूपल मलिक आदि ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें शुभकामनायें दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post