शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/ वित्त विहीन मान्यता प्राप्त हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट कालेज शासन से प्राप्त शैक्षिक पंचाग के अनुसार विद्यालय का समय परिवर्तित करने के सम्बंध में आदेश जारी किये हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने अपने पत्र में कहा है कि कार्यालय के संज्ञान में आया है कि जनपद के विद्यालय पूर्व निर्धारित समय प्रातः 7.50 से दोपहर 12.50 तक ही संचालित हो रहे है, जबकि शासन से प्राप्त शैक्षिक पंचाग के अनुसार अक्टूबर माह से विद्यालय का समय प्रातः 8.50 से अपराह्न 02.50 निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट कालेज को निर्देशित किया है कि आप विद्यालय का समय प्रातः 8.50 से अपराहन 02.50 तक तत्काल प्रभाव से निर्धारित कर दें। यदि कोई विद्यालय निर्धारित समय से अलग खुला हुआ पाया जाता है कि प्रधानाचार्य के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।