सीएमएस भारत के 3 सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक समूह में शामिल


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल को देश के 3 सबसे सम्मानित शैक्षिक (समूह) ब्राण्ड में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर देश के टाॅप स्कूलों रैंकिंग प्रदान करने वाली शैक्षिक पत्रिका एजूकेशन वल्र्ड द्वारा सीएमएस को देशभर के 3 सर्वाधिक सम्मानित विद्यालयों में स्थान अर्जित करने पर सम्मानित किया गया है। अभी हाल ही में, गुरूग्राम स्थित होटल लीला एम्बिएन्स में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में एजूकेशन वल्र्ड मैगजीन के संपादक दिलीप ठाकोर ने सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन को यह गौरवमयी उपाधि प्रदान की । 


          इस अवसर पर एजूकेशन वल्र्ड जूरी पुरस्कार के अन्तर्गत 11 अलग-अलग वर्गो में विभिन्न शैक्षिक समूहों को सम्मानित किया गया, जिनमें इण्डियाज टाॅप 10 मोस्ट रेस्पेक्टेड एजूकेशन ब्रैण्डस सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। यह पुरस्कार देश के ऐसे सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक समूहों को प्रदान किया गया, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके देश की उन्नति एवं विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के अलावा इस श्रेणी में सम्मानित होने वाले अन्य विद्यालयों में नारायण ग्रुप ऑफ स्कूल्स, रेयान इण्टरनेशनल स्कूल्स, सेठ एम आर जयपुरिया ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, सनबीम ग्रुप, विबग्योर ग्रुप ऑफ स्कूल्स आदि शामिल है।


Post a Comment

Previous Post Next Post