शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल आरडीएसओ कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड एक्स्पो-2019 का भव्य उद्घाटन कल 19 अक्टूबर, शनिवार को अपरान्हः 2.30 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। वीरेन्द्र कुमार, डायरेक्टर-जनरल, आरडीएसओ इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे, तथापि कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व खेल जगत की प्रख्यात हस्तियाँ अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ायेंगे।
उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड 19 से 22 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें नेपाल, दक्षिण अफ्रीका एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 बाल खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने लखनऊ पधार रहे हैं।