बृजभाषी अलबम लूडो खैलूँगी की शूटिंग सम्पन्न 


मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, आगरा। जनपद आगरा के गाँव नगला बैहड़ में अंजली डिजिटल स्टूडियो एवं अंजली कैसेटस् के बैनर तले बृजभाषी अलबम लूड़ो खैलूँगी की शूटिंग की गई। उक्त अलबम के निर्माता-निर्देशक बौबी राजपूत व महेश भारती हैं। कैमरामैन मुकेश कुमार ऋषि वर्मा हैं और लाइन प्रोड्यूसर गिरिराज जादौन हैं।


लूडो खैलूँगी में शानदार अभिनय किया है शिवांगी भारद्वाज व महेश भारती ने। सहकलाकार हैं मुकेश कुमार ऋषि वर्मा व आर पी। अपनी मधुर आवाज से लूडो खैलूंगी अलबमरूपी गुलदस्ता मंहकाया है भोलेन्द्र शास्री, लेखराज गुर्जर, अमर सिंह मस्ताना ने। विशेष सहयोग रहा सुरेश वर्मा (चाचीपुरा वाले), सूर्य प्रकाश ( एसपी), मुरारी लाल वर्मा, बंटी राजस्थानी, व छोटेलाल का, मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई है। देश की मशहूर व प्रगतिशील संस्था बृजलोक साहित्य, कला, संस्कृति अकादमी ने, कुलमिलाकर अंजली कैसेट म्यूजिक कम्पनी का कार्य काबिले तारीफ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post