महिला नोडल अधिकारियों ने जानी महिलापरक योजनाओं व कार्यक्रमों की हकीकत


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उ0प्र0 शासन शासन द्वारा नामित महिला नोडल अधिकारी महिला आईएफएस अफसर इंदु शर्मा, आईपीएस अफसर कल्पना सक्सैना व पीपीएस अफसर रजनी ने आज ग्राम मखियाली में बैठक कर महिलाओं से सम्बन्धित समस्याओं को सुन उनका निस्तारण करने के निर्देश दिये।


नोडल अधिकारी ने कहा कि सरकार न्यायपूर्ण समाज स्थापित करने के लिये प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में महिला सशक्तिकरण व समानता पर केन्द्रित विभिन्न अधिनियमों व योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रयत्नशील है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला हितार्थ अनेक प्रकार के कार्यक्रम तथा योजनाएं पूर्व से ही चलाई जा रही हैं और इन योजनाओं का सम्बन्धित विभागों द्वारा अनुश्रवण भी किया जा रहा है। अनुश्रवण को  और अधिक कारगर बनाये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा उन्हें स्थलीय निरीक्षण एवं अनुश्रवण कर फीडबैक उपलब्ध कराये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं की सशक्तिकरण के लिये महिलाओं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले सभी भेदभावों एवं समस्त हानिकारक प्रथाओं को समाप्त कर लोक जीवन में निर्णय लेने हेतु उन्हें स्वावलम्बी बनाया जाये। इसमें सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें।



उन्होने महिलाओं से 1090, 180 ,100 नंबर से सुविधा के बारे मे जानकारी प्राप्त कीं। उनहोने एम्बुलेंस सेवा आदि के बारे में भी महिलाओं से जानकारी प्राप्त की।  छात्राओं को छात्रवृत्ति कन्या सुमंगला योजना मे कराये जा रहे आवेदनों,नियमित रूप से की गोली लेने व आयरन की गोलियां के लाभ बताएं। उन्होंने महिलाओं प्लास्टिक के प्रति अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए और कहा कि पालिथीन का प्रयोग ना करेंगे ना करने देंगे इस प्रकार की मुहिम बनाकर एक दूसरे को प्रेरित करें।



नोडल अधिकारियों ने स्वास्थय विभाग की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा येाजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना,  के सम्बन्ध में कहा कि महिलाओं को अच्छी चिकित्सा सुविधा हर हाल में उपलब्ध करायी जाये। उन्होने 102, 108 एम्बुलेंस की उपलब्धता की स्थिति के बारे मे भी जाना। राष्ट्रीय आजीविका मिशन स्वयं के अन्तर्गत स्वंय सहायता समूहों के सदस्यों से भी बात की। नोडल अधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुचाना सुनिश्चत करे। उन्हेाने छात्रवृति और पेंशन योजनओं की भी समीक्षा की और साथ ही महिला हेल्प लाईन की जानकारी भी प्राप्त की।



नोडल अधिकारियों ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया तथा बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित महिलापरक योजनाओ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होने आयुष्मान योजना, राशन कार्ड, पेशन, सामूहिक विवाह हेतु पजीकरण करोने के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि महिलाए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये कैम्प में स्वास्थ्य परीक्षण कराये।
इस अवसर पर  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, सीएमओ पीएस मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित समस्त  जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post