बैंक ड्राफ्ट लाओ, पहले सोलर पम्प पाओ


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप कृषि निदेशक ने कहा है कि कृषको को सालेर फोटोवोलटैईक इरीगेशन पम्प योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 हेतु पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ, पहले सोलर पम्प पाओ, के आधार पर 5 एचपी के 1 सोलर पम्प उपलब्ध कराया जाना है। जनपद में यह लक्ष्य 1 कृषक द्वारा अपना बैंक ड्राफ्ट वापिस लेने के कारण हुआ है।
उन्होने कहा कि शासन द्वारा सम्यक विचारापरान्त सोलर फोटोवोलटैईक इरीगेशन पम्प की स्थापना हेतु कृषको की चयन प्रक्रिया निम्नवत निर्धारित की गयी है-
1. बैंक ड्राफ्ट को मूल रूप में उप कृषि निदेशक कार्यालय में उपलब्ध कराना आवश्यक होगा, जिसकी प्राप्ति रसीद सम्बन्धित कृषक को प्रदान की जायेगी।



2. 200 फिट तक 6 इंच ब्यास की बोरिंग हेतु 5 एचपी समरसेबिल सोलर पम्प के लाभार्थियो का ही चयन किया जायेगा।
3. जनपद मुजफ्फरनगर को 5एच0पी0 01 के लक्ष्य हेतु चयनित संस्था M/s Isaansolarpvt.ltdBhopal द्वारा नामित संस्था के नाम रू0 1,46,154.00 नामित संस्था के नाम बैंक ड्राफ्ट बनवाया जाना है।
      अतः सोलर फोटोवोलटैईक इरीगेशन पम्प प्राप्त करने वाले इच्छुक कृषको से अपेक्षा की जाती है कि उप कृषि निदेशक, कार्यालय से सम्पर्क कर पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ, पहले सोलर पम्प पाओ के आधार पर सोलर पम्प प्राप्त कर योजना का लाभ उठाये। अधिक जानकारी के लिये 9897976738,9457965449 नम्बरो पर सम्पर्क करे।


Post a Comment

Previous Post Next Post