शि.वा.ब्यूरो, खतौली। गोल्डन हार्ट एकेडमी में आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती कुछ इस तरह मनाई गयी कि पूरे विद्यालय का वातावरण गांधीमय हो गया। व्यक्तिगत रूप से भी गांधी जी के विचारों से बहुत प्रभावित विद्यालय की प्रधानाचार्य रूहामा अहमद ने चुन-चुन कर गाँधी जी के उन महत्वपूर्ण संदेशों से मंच को सजाया, जिनका अनुसरण करके विद्यार्थी, अच्छे नागरिक, अच्छे इंसान बन सकते हैं।
समारोह की शुरुआत कुछ विद्यार्थियों ने अपने दृष्टिकोण से आज के दिन की महत्ता बता कर की। विद्यार्थियों ने एक छोटी नाटिका द्वारा गाँधी जी के स्वच्छता अपनाने के सन्देश को उपस्थित जन समूह तक पहुँचाया तथा साथ ही स्वच्छता बनाये रखने का प्रण भी दिलाया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जिनका जन्मदिवस भी आज ही के दिन होता है उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक असलम सिद्दीकी तथा जयवंश शर्मा ने भारतीय इतिहास में गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री के अविस्मरणीय योगदान को समझाया। शिक्षक जगदीश चंद सती ने गाँधी जी के दार्शनिक पहलू को समझाते हुए उनके जीवन की एक घटना के माध्यम से बताया कि किसी को उसके गलत आचरण को बदलने की शिक्षा देने से पहले आपको स्वयं अपने अंदर उस आचरण को समाप्त करना चाहिए। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।