मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू और प्रभावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 'यूथ अगेंस्ट सोशल एविल्स की बरखोला विधानसभा समिति के सहयोग से शनि मंदिर, रतनपुर कॉलोनी (तपंग सहित) में एक निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया। चौधरी नेत्र चिकित्सालय, सिलचर के डॉ. साहोम चक्रवर्ती और नेत्र रोग विशेषज्ञ माइकल त्रिपुरा ने कुल 120 रोगियों की जाँच की। इनमें से 26 रोगियों में मोतियाबिंद का निदान किया गया और इन सभी का एक सप्ताह के भीतर चौधरी नेत्र चिकित्सालय, सिलचर में विभिन्न चरणों में निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। आज रोगियों को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं। क्लब वैली व्यू की ओर से अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय, शमसुल इस्लाम, मार्गदर्शक लायन संजीव रॉय और अन्य उपस्थित थे।
यूथ अगेंस्ट सोशल एविल्स की ओर से शिविर प्रभारी सजल कांति दास, रामप्रसाद दास, पिंकी सिंह दास और संजीव दास उपस्थित थे। ट्रस्ट की ओर से प्रियम चौधरी शिविर समन्वयक थे। मार्गदर्शक लायन संजीव रॉय ने शिविर को सफल बनाने में स्थानीय निवासियों के अपार सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।वैली व्यू के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र एवं मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0